Ind vs Aus: Jasprit Bumrah gets frustrated after not getting wicket slams bails | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 1


India fast-bowler endured a tough and unrewarding day on the field on Sunday during day four of the ongoing third Test against Australia at the Sydney Cricket Ground. Jasprit Bumrah looked visibly frustrated and it led to an uncharacteristic behaviour from him. Known for his cool and calm demeanour, he vented his frustration on the bails by taking them off in anger.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को केवल एक विकेट मिला। हालांकि, उनकी गेंदबाजी पर भारतीय खिलाड़ियों ने काफी मिस फील्डिंग भी की। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के आउट होने के मौके गंवाने पर बुमराह निराश नजर आए और उन्होंने निराशा में कुछ ऐसा किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने यहां गुस्से में आकर रनअप के लिए वापस जाते समय नॉन स्ट्राइकर एंड के बेल्स को गिरा दिया।



#IndvsAus #3rdtest #JaspritBumrah